Imperial Medical Hall में हुई लूट मामले में 2 को किया पुलिस ने काबू, इस वजह से दिया था घटना को अंजाम

Edited By Radhika Salwan,Updated: 04 Aug, 2024 02:04 PM

police arrested 2 people in the robbery case at imperial medical hall

शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा की मजबूत प्रतिबद्धता के तहत, जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ दिन पहले इंपीरियल मेडिकल हॉल में हुई डकैती की घटना को सुलझा लिया है।

जालंधर, (अमित): शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा की मजबूत प्रतिबद्धता के तहत, जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ दिन पहले इंपीरियल मेडिकल हॉल में हुई डकैती की घटना को सुलझा लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जीवेश आहूजा पुत्र मंजीत राय निवासी मोहल्ला नंबर 377, जेपी नगर, जालंधर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 जुलाई को जब वह अपनी दुकान के अंदर बैठा था, तो दो अज्ञात लोग तेजधार हथियार लेकर अंदर घुस गए और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने कैश काउंटर से 45,000-50,000 रुपये लूट लिए। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि मामला/एफआईआर नंबर 77  27 जुलाई अधीन 307,351(2),3(5) बीएनएस पुलिस स्टेशन डिवीजन 4 जालंधर के तहत दर्ज करके जांच शुरू की गई थी।

PunjabKesari

पुलिस आयुक्त ने बताया कि तकनीकी सहायता, मानव खुफिया जानकारी और वैज्ञानिक सबूतों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी गांव रौली थाना मेहतपुर जालंधर और चमकौर सिंह उर्फ ​​कौरा पुत्र बलदेव सिंह निवासी रौली गांव धुगरा के रूप में की है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 41,200 रुपये, तेजधार हथियार , मोटरसाइकिल बजाज सीटी-100 काले रंग का और लूट के दौरान पहने हुए कपड़े बरामद किए गए हैं।

PunjabKesari

स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि चमकौर का रहने वाला व्यक्ति नशे का आदी था और अपनी लत को पूरा करने के लिए वह लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देता रहा है और वर्तमान में उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि जसवीर और चमकौर दोनों एक दूसरे के करीबी सहयोगी थे और वे दुकान से पैसे लूटने में सफल रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों ने सुल्तानपुर लोधी में सूद मेडिकल स्टोर पर एक और डकैती करने की बात भी कबूल की है, जहां से उन्होंने 12,000 रुपये लूटे थे। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!