इस्तीफे के समर्थन पर फूलका ने बाजवा से कहा 'शुक्रिया'

Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2019 02:53 PM

phoolka said  thank you  to bajwa for supporting the resignation

सीनियर वकील एच.एस. फूलका की तरफ से बेअदबी मामलों संबंधित इस्तीफा दिए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा ने उनका समर्थन किया है,

चंडीगढ़ (रमनजीत): सीनियर वकील एच.एस. फूलका की तरफ से बेअदबी मामलों संबंधित इस्तीफा दिए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा ने उनका समर्थन किया है, जिसके बाद फूलका ने उनका शुक्रिया किया है। बाजवा ने एक इंटरव्यू दौरान खुलासा किया कि कांग्रेस सरकार का जो वायदा था, वह पूरा करने में नाकाम रही है।

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा कि एक साल पहले जो कांग्रेसी नेता बादलों पर गरजे थे, वह एक साल बीतने के बावजूद भी बेअदबी मामलों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि कि उन्हें विधानसभा में बैठने का कोई हक नहीं है और उन्हें भी फूलका की तरह इस्तीफा दे देना चाहिए। फूलका ने हैरानी जताई कि जिन विधायकों को उन्होंने ज़मीर जागता होने के नाते अपील की थी कि वे अपने इस्तीफे दें, उनमें से किसी की भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!