Edited By Sunita sarangal,Updated: 11 Jun, 2021 01:29 PM

जानकारी देते हुए परिवारिक सदस्यों ने बताया कि बलवीर किसान के खेतों में खेत मजदूरी करने गया हुआ था। इस दौरान......
टांडा उड़मुड़(वरिंद्र पंडित): टांडा के गांव घुल्ला में गत शाम आसमानी बिजली गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलवीर सिंह पुत्र बुक्कन सिंह निवासी गांव घुल्ला के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए परिवारिक सदस्यों ने बताया कि बलवीर किसान के खेतों में खेत मजदूरी करने गया हुआ था। इस दौरान गत शाम अचानक भारी बारिश व तेज आंधी से बचने के लिए जब वह पेड़ के नीचे खड़ा था तो अचानक उस पर आसमानी बिजली गिर गई। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। बलबीर एक 12 वर्षीय बेटी का बाप था और अकेला कमाने वाला था। इस हादसे के कारण गांव में शोक की लहर है। गांव की पंचायत तथा गांववासियों ने मृतक के परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here