Edited By Vatika,Updated: 03 May, 2022 02:21 PM

पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर में 2संगठनों की हुई
पटियालाः पटियाला में हुई हिंसा के बाद डी.एस.पी. सिटी -1 कृष्ण कुमार पैंथे का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि अब अब पटियाला के हालात कंट्रोल में है। काली माता मंदिर के नज़दीक पुलिस की तरफ से बैरीकेडिंग की गई और शहर के चप्पे -चप्पे और पुलिस अपनी तीखी निगाह बना कर रख रही है जिससे शहर में अमन शान्ति और भाईचारक सांझ बनी रहे। किसी को भी भाईचारक सांझ ख़राब नहीं करने दी जाएगी।
पटियाला में कमांडो पुलिस,एंटी राइट पुलिस और पंजाब पुलिस के जवानों की तरफ से आर्य समाज चौक,लाहौरी गेट,काली माता मंदिर,पटियाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब, के अलावा शहर के हर चौक में सख़्त पहरा दिया जा रहा है।वहीं पटियाला पुलिस की तरफ से काली माता मंदिर के पिछले वाले रास्ते को पूरी तरह बैरीकेड लगा कर बंद कर दिया गया है जिससे शहर में अमन शान्ति और भाईचारक सांझ कायम रह सके।
फ़िलहाल पुलिस की तरफ से इस घटना को अंजाम देने वाले करीब 9 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया था जिसमें शिव सेना बाल ठाकरे के प्रधान हरीश सिंगला,खालिस्तान का प्रचार करने वाले बरजिन्दर परवाना,काली देवी मंदिर से गग्गी पंडित,सिव सेना के ज़िला प्रधान शंकर भारद्वाज के इलावा ओर भी व्यक्ति शामिल था और बहुत दिलेरी के बाद पुलिस की तरफ से इस घटना पर काबू पाया गया।