Edited By Radhika Salwan,Updated: 12 Aug, 2024 02:00 PM
श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पंजाब के नंबर एक एयरपोर्ट में से है।
अमृतसर- श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पंजाब के नंबर एक एयरपोर्ट में से है। जहां विदेशों से भी उड़ानें उतरती हैं और बड़ी संख्या में लोग श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुंचते हैं, लेकिन एयरपोर्ट के बाहर बैठने की उचित सुविधा न होने और एयरपोर्ट के बाथरूमों में साफ-सफाई न होने के कारण विदेश से आए एक परिवार ने इसका विरोध किया है।
जर्मनी से आए एक परिवार ने बताया कि वे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं और वहां किसी भी तरह की साफ-सफाई नहीं है और हवाई अड्डे के बाहर बैठने की भी उचित सुविधा नहीं है। वहीं बारिश के कारण एयरपोर्ट की छतों से लेकर बाथरूम तक में पानी टपक रहा है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे एयरपोर्ट की साफ-सफाई पर ध्यान दें।