Edited By Kalash,Updated: 15 Oct, 2024 04:01 PM
पंचायत चुनाव के लिए सरकार और चुनाव आयोग द्वारा यह दावे किए गए थे कि चुनाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
भोगपुर (राणा भोगपुरिया): पंचायत चुनाव के लिए सरकार और चुनाव आयोग द्वारा यह दावे किए गए थे कि चुनाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। वहीं आज वोटिंग के दिन जब सभी पत्रकारों द्वारा विभिन्न गांवों के पोलिंग बूथों का दौरा किया गया तो वहीं कई तरह की खामियां देखने को मिली। विभिन्न गांवों के पोलिंग बूथों में न तो वोटरों के लिए पीने वाले पानी का कोई प्रबंध था और न ही छांव का, इस दौरान वोटर धूप में ही लाईन बना कर वोट डालने का इंतजार करते नजर आए।
वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए कई गांवों के पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर का प्रबंध नहीं किया गया था। इस कारण बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को उनके रिश्तेदारों को उठा कर लाते नजर आए। जब इस संबंध में पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह तो केवल अपनी ड्यूटी देने तक ही सीमित है। नजदीकी गांव बिनपालके के पोलिंग बूथ नंबर चार-पांच और छे में भी हालात कुछ इस तरह के ही देखने को नजर आए। चुनाव आयोग द्वारा किए जाते दावे इन पंचायत चुनाव के दौरान हवा साबित हो कर रह गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here