Edited By Urmila,Updated: 03 Sep, 2025 10:50 AM

बिजली खराबी के चलते शहर के सैकड़ों इलाकों में लंबे समय तक बिजली सप्लाई ठप्प रही, जोकि उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी।
जालंधर (पुनीत): बिजली खराबी के चलते शहर के सैकड़ों इलाकों में लंबे समय तक बिजली सप्लाई ठप्प रही, जोकि उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी। दर्जनों इलाकों में 8 घंटे व इससे अधिक समय तक बिजली खराबी के चलते लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया। उपभोक्ता विभाग की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।
बारिश के साथ शुरू हुए फाल्ट का सिलसिला क्रमवार जारी है और जोन के अन्तर्गत शिकायतों का आंकड़ा 18000 को पार कर चुका है। भारी बारिश के चलते बिजली घरों में पानी भरना, ट्रांसफार्मरों में फाल्ट आना सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है। बिजली घरों की छत्ते टपक रही है और करोड़ों रुपए के बिजली उपकरणों को पानी से बचाना सब-स्टेशन स्टॉफ के लिए चुनौती बना हुआ है।
वहीं, फाल्ट की मुसीबत के चलते बिजली कर्मचारियों का वर्क लोड भी बढ़ा हुआ है, स्टॉफ की शॉर्टेज के बीच समय पर सप्लाई चालू करने में कई तरह की अड़चने पैदा हो रही है। रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते लाइनों की मुरम्मत करने में कर्मचारियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसी क्रम में पावरकॉम के राज्य स्तरीय शिकायत केन्द्र नंबर 1912 की लाइनें व्यस्त होने के चलते फाल्ट संबंधी शिकायत करना भी मुश्किल बन रहा है। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें एप्प के जरिए शिकायत दर्ज करवानी नहीं आती, जिसके चलते 1912 पर फोन कर रहे हैं।
लाइनों की हो रही पैट्रोलिंग, फील्ड में डटे अधिकारी
वहीं, बिजली लाइनों की पैट्रोलिंग करवाई जा रही है, ताकि संभावित फाल्ट का पहले ही पता चल सके। अधिकारियों का कहना है कि कई स्थानों पर खंभे झुक गए है, जिससे लाइनें प्रभावित हो रही है। इसके चलते एक्सियन, एस.डी.ओ., जे.ई. को मुख्य लाइनों की पैट्रोलिंग करने को कहा गया है। डिप्टी चीफ इंजी. व सर्कल हैड गुलशन चुटानी ने कहा कि वह फील्ड में जाकर कामकाज का मुआयना कर रहे है और बंद लाइनों को चालू करवाने को पहले के आधार पर करवाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here