Edited By Kalash,Updated: 09 Apr, 2025 12:31 PM

हर साल की तरह इस बार भी खालसा साजना दिवस के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान भेजा जाना है।
गुरदासपुर (विनोद): बैसाखी पर पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को केवल डॉलर में भुगतान करना होगा। सीमापार सूत्रों के अनुसार वैसाखी पर्व पर पाकिस्तान में खालसा साजना दिवस के अवसर पर पाकिस्तान स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 1942 तीर्थ यात्रियों को वीजा प्राप्त हो गया है। यह जत्था 10 अप्रैल को शिरोमणी कमेटी कार्यालय से रवाना होगा। पाकिस्तान सरकार ने बैसाखी पर पाकिस्तान आने वाले श्रद्धालुओं से बस किराए के लिए 60 अमरिकी डॉलर (4920 भारतीय रुपये) लाने को कहा है।
पाकिस्तानी वक्फ बोर्ड ने बैसाखी के त्यौहार के दौरान पाकिस्तानी गुरुद्वारों में आने वाले तीर्थ यात्रियों को केवल अमरिकी डॉलर में भुगतान करने की अनुमति देने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में इस बार पाकिस्तान पहुंचने वाले तीन हजार भारतीय तीर्थयात्रियों को केवल डॉलर में ही भुगतान करना होगा। ये आदेश पाकिस्तान बक्फ बोर्ड के सचिव सैफुल्लाह खोखर द्वारा जारी किए गए हैं। खोखर ने कहा कि सरकार को भारतीय मुद्रा को पाकिस्तानी मुद्रा में बदलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले कम से कम 60 अमेरिकी डॉलर अपने साथ लाने चाहिए, अन्यथा उन्हें प्रवेश के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 1942 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को भेजे गए। उन्हें दूतावास द्वारा वीज़ा जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी खालसा साजना दिवस के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान भेजा जाना है। यह जत्था 10 अप्रैल को जयकारों के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय से रवाना होगा। वह पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल में खालसा साजना दिवस बैसाखी के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे और 19 अप्रैल को स्वदेश लौट आएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here