Edited By Kamini,Updated: 25 Feb, 2025 07:12 PM

पंजाब के शिक्षकों के लिए नए आदेश जारी हुए हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब के शिक्षकों के लिए नए आदेश जारी हुए हैं। जिला अफसर लुधियाना ने स्कूल प्रमुख को एक पत्र जारी कर शिक्षकों की छुट्टियों में सख्ती करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि ये आदेश परीक्षा ड्यूटी दौरान ली जा रही छुट्टियां में सख्ती करने के लिए दिए गए हैं।
ये कदम पंजाब स्कूल बोर्ड द्वारा ली जा रही वार्षिक परीक्षा दौरान शिक्षकों की ड्यूटी से गैर हाजिरी से पैदा हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। जारी किए पत्र में जिला शिक्षा अफसर ने बताया कि कई शिक्षक परीक्षा ड्यूटी से छुट्टी लेने के लिए 4-5 दिन का मेडिकल भेज रहे हैं, जोकि स्थानीय क्लीनिक या प्राइवेट अस्पतालों द्वारा जारी किए गए हैं।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों को स्पष्ट कहा जाता है कि सिर्फ सिविल सर्जन लुधियाना द्वारा जारी किए गए मेडिकल सर्टीफिकेट ही मंजूर किए जाएंगे। इसके अलावा सभी शिक्षकों को छुट्टी लेने से गुरेज करने के लिए कहा है, ताकि परीक्षा ठीक से हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here