Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2025 12:58 PM

आजकल हर कोई घर बैठे शॉपिग कर रहा है, जी हां, हम बात कर रहे हैं
पंजाब डेस्कः आजकल हर कोई घर बैठे शॉपिग कर रहा है, जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन शापिंग की तो आप भी अगर Flipkart या Meesho से सामान खरीदते हैं तो सावधान हो जाएं। हाल ही में BIS (Bureau of Indian Standards) ने Flipkart, E-Kart और Meesho के गोदामों पर रेड की, जहां भारी मात्रा में गैर-प्रमाणित और खतरनाक इलेक्ट्रॉनिक चीजें जब्त बरामद की गई है।
ऐसे में अगर आप LED बल्ब, पंखा या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे तो जरा रुक जाइएं। जानकारी के अनुसार उक्त छापेमारी आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित ई-कॉमर्स गोदामों पर मारी गई, जहां 25 से भी ज्यादा प्रोडक्ट कैटेगरी में गैर-कानूनी सामान बरामद किए गए, जिसमें BIS सर्टिफिकेशन या ISI मार्क नहीं था, जो भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए जरूरी होता है।
ऐसे बिना मार्क या मंजूरी के इलेक्ट्रॉनिक सामान रखना या बेचना कानूनी अपराध है। क्योंकि यह स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरनाक बन सकता है। ग्राहकों से अपील की जा रही है कि Flipkart, Meesho या किसी भी Online Platform से किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं तो पैकेजिंग और प्रोडक्ट पर BIS, ISI या CRS Mark जरूर चेक करें।