भाजपा को फिर बड़ा झटका, अब ये नेता पार्टी छोड़कर अकाली दल में हुए शामिल

Edited By Mohit,Updated: 29 Dec, 2020 08:36 PM

now these leaders leave the bjp and join akali dal

भारतीय जनता पार्टी कपूरथला को उस समय बड़ा झटका लगा जब कपूरथला से भाजपा व पूर्व जिला..........

कपूरथला (मल्ली): भारतीय जनता पार्टी कपूरथला को उस समय बड़ा झटका लगा जब कपूरथला से भाजपा व पूर्व जिला महासचिव रणजीत सिंह मठाडू ने भारतीय जनता पार्टी को अपने साथियों सहित अलविदा कह कर एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया।

इस मौके मठाडू ने बताया कि मोदी सरकार की ओर से जो तानाशाही रवैया किसान विरोधी बिल्लों को लाकर किसानों के प्रति प्रयोग किया जा रहा है, उनका बर्दाशत करने योग्य है, क्योंकि वह खुद भी एक किसान के परिवार में है। इसलिए उन्होंने किसान विरोधी बिलो के विरोध में अपनी प्राथमिक मैंबरशिप से अस्तीफा देने का फैसला किया। इसके उपरांत मठाडू ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल ही किसानों की हितैषी पार्टी है। इसलिए मैं शिरोमणि अकाली दल की नीतियों में अपना विश्वास जाहिर करते है।

PunjabKesari

इस अवसर पर क्षेत्र इंचार्ज एड. परमजीत सिंह पम्मा, जत्थे. दविंद्र सिंह ढप्पई, जिलाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल कपूरथला देहाती, जत्थे. हरजीत सिंह वालिया, जिलाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल (शहरी) कपूरथला अजय बबला, वरियाम सिंह कपूर, बंटी वालिया, देव भंडाल, अवि राजपूत, सुमीत, जगजीत सिंह शम्मी, हरजीत सिंह काका, बिल्लू वालिया आदि ने संयुक्त तौर पर रणजीत सिंह व उनके अन्य साथियों का सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!