पंजाब में अब इन कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान, सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2025 12:10 AM

now these employees have announced strike in punjab

गत दिवस एन.एच.एम. इंप्लाईज यूनियन पंजाब की आनलाइन बैठक डा. वाहिद मोहम्मद राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में राज्य कमेटी के सदस्यों और विभिन्न जिलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

संगरूर ( बेदी): गत दिवस एन.एच.एम. इंप्लाईज यूनियन पंजाब की आनलाइन बैठक डा. वाहिद मोहम्मद राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में राज्य कमेटी के सदस्यों और विभिन्न जिलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक को संबोधित करते हुए डा. वाहिद मोहम्मद ने कहा कि पंजाब सरकार के सेहत विभाग के प्रमुख सचिव ने 31 जनवरी 2025 को पत्र जारी कर दो महीनों के अंदर अंदर वेतन में वृद्धि और कमाई छुट्टी देने का वादा किया था। परंतु दुख की बात है कि विभाग के उच्च अधिकारियों ने इन मांगों को पूरा करने संबंधी कोई पत्र जारी नहीं किया है। जिस कारण एन.एच.एम. कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है और कर्मचारी गहरे सदमे में हैं।

इसके विरोध में एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा 24 मार्च से 26 मार्च तक काम छोड़ो/पेन डाउन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इन तीन दिनों की हड़ताल के दौरान एन.एच.एम. कर्मचारी सेहत संस्थानों में एन.सी.डी. स्क्रीनिंग कैंपेन, टी.बी. कैंपेन, ओ.पी.डी., क्लिनिकल ड्यूटियों, दफ्तरी रिपोर्टिंग का काम, आनलाइन और आफलाइन ट्रेनिंग का काम पूरी तरह ठप्प रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा एन.एच.एम. कर्मचारियों की पिछले तीन साल से अनदेखी किए जाने के कारण लुधियाना में पंजाब सरकार के खिलाफ घर-घर पर्चे बांटकर सरकार की पोल खोलने के लिए विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

इस मौके पर किरणजीत कौर लुधियाना, अमनदीप सिंह नाभा, दिनेश गर्ग पटियाला, जगदेव सिंह मानसा, हरपाल सिंह सोढी फतेहगढ़ साहिब, रणजीत कौर बठिंडा, दीपिका शर्मा पठानकोट, नीतू शर्मा होशियारपुर, गुलशन शर्मा फरीदकोट, डाक्टर शिवराज लुधियाना, डाक्टर राज शहीद भगत सिंह नगर, संदीप कौर बरनाला, रविंदर कुमार फाजिल्का, जसबीर सिंह तरनतारन आदि ने भी संबोधन किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!