अब 'पराली' से बनेगा घरेलू समान, घर बैठे मोटी कमाई कर सकेंगी महिलाएं (तस्वीरें)

Edited By Tania pathak,Updated: 26 Oct, 2020 02:15 PM

now parali will be made homely women will able to earn

इसकी प्रशिक्षण लेकर गांव में महिलाऐं इसका प्रयोग करेंगी तो उनकी न सिर्फ़ आमदन में विस्तार होगा, बल्कि पराली का भी प्रबंध हो सकेगा...

लुधियाना (नरिन्दर): पंजाब में लंबे समय से पराली राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। राज्य के किसान गेहूँ बीजने से पहले फ़सल की अवशेष को खेतों में ही नष्ट करने के लिए उसे आग लगा देते हैं, जिसके साथ न सिर्फ़ जमीन का नुक्सान होता है, बल्कि मित्र कीड़े भी ख़त्म हो जाते हैं और प्रदूषण अलग फैलता है परन्तु अब पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के पारिवारिक स्रोत प्रबंध विभाग की तरफ से पराली के प्रबंध के लिए ऐसी अनोखी पहल की गई है, जिसके साथ जहाँ इससे घरेलू समान बनाया जा सकेगा, वही पराली के साथ महिलाऐं घर बैठे ही कमाई भी कर सकेंगी।

PunjabKesari

परिवारक स्रोत विभाग की सीनियर प्रो. नरिन्दरजीत कौर ने बताया कि पराली के साथ घर में इस्तेमाल होने वाला समान बनाया जा सकता है। इस कला के द्वारा पराली को कई रूपों में बदला जा सकता है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से फ़िलहाल इसके कुछ नमूने बना कर प्रयोग की जा रही है परन्तु यह एक जागरूकता है और यदि इसकी प्रशिक्षण लेकर गांव में महिलाऐं इसका प्रयोग करेंगी तो उनकी न सिर्फ़ आमदन में विस्तार होगा, बल्कि पराली का भी प्रबंध हो सकेगा।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियां भी पराली  से कई तरह का समान बना सकतीं हैं और इस संबंधी यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस के साथ ही विभाग की डा. शरनबीर कौर ने बताया कि कैसे इस तकनीक का प्रयोग कर ,महिलाऐं आत्मनिर्भर बन सकतीं हैं और पराली को आग लगाने से जो नुक्सान होता है, उससे भी बचा जा सकेगा। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!