Edited By Kamini,Updated: 05 Jul, 2025 02:30 PM

दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अब अहम जानकारी मिली है।
फिरोजपुर : दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अब अहम जानकारी मिली है। फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली फाजिल्का-दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14607/14608 को मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन में परिवर्तित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीआरएम फिरोजपुर संजय साहू ने बताया कि ट्रेन संख्या 14607 (दिल्ली से फाजिल्का) 5 जुलाई 2025 से इलेक्ट्रिक इंजन से तथा ट्रेन संख्या 14608 (फाजिल्का से दिल्ली) 6 जुलाई 2025 से इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस अवसर पर उत्तर रेलवे, फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परम दीप सिंह सैनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू होने से यह पर्यावरण अनुकूल, किफायती होने के साथ-साथ ट्रैक्शन परिवर्तन के समय की बचत होने से ट्रेन सेवा और अधिक कुशल हो जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here