Edited By Kamini,Updated: 09 Jul, 2025 06:47 PM

महिलाओं के लिए एक बेहतरीन निवेश मौका सामने आया है।
पंजाब डेस्क : महिलाओं के लिए एक बेहतरीन निवेश मौका सामने आया है। केंद्र सरकार ने महिलाओं और बेटियों की आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम लेकर आई है। केंद्र सरकार द्वारा ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ (Mahila Samman Savings Certificate) स्कीम शुरू की है। अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को एक सुरक्षित और लाभकारी जगह निवेश करना चाहती हैं, तो महिला सम्मान बचत योजना आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है।
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सिर्फ 2 साल की छोटी अवधि के लिए है और इसमें मिलता है सालाना 7.5% का गारंटीड ब्याज, जो कि आम बचत योजनाओं से काफी ज्यादा है। इसमें कोई भी महिला या फिर 18 वर्ष से कम उम्र की बेटी (अपने अभिभावक के जरिए) 1,000 से लेकर 2 लाख तक का निवेश कर सकती है। महिलाएं यह खाता किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खोल सकती हैं। इसके लिए सिर्फ एक साधारण फॉर्म भरना होता है और साथ में आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होते हैं।
इस स्कीम का खास फायदा यह है कि, समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा भी मौजूद है। एक साल बाद आप अपनी जमा राशि का 40% तक निकाल सकती हैं। 2 साल की अवधि पूरी होने से पहले अगर खाता बंद किया जाए, तो ब्याज दर घटकर 5.5% हो जाती है। खाताधारक की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को पूरी राशि दी जाती है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट’ स्कीम की एक और खास बात यह है कि इसमें 1 साल बाद आप अपनी जमा राशि का 40% तक निकाल सकती हैं। यानी अगर अचानक पैसों की जरूरत हो, तो ये स्कीम आपको राहत देने में सक्षम है।
इसके अलावा, अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति (Nominee) राशि का क्लेम कर सकता है, जिससे यह योजना पारिवारिक सुरक्षा के लिहाज़ से भी बेहद उपयोगी बनती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप 2 साल की तय अवधि से पहले खाता बंद करती हैं, तो आपको मिलने वाला ब्याज 7.5% से घटकर सिर्फ 5.5% हो जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here