Edited By Vatika,Updated: 20 Dec, 2024 10:59 AM
यहां बस्सी पठाना में एक पाखंडी बाबा के घर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप बरामद होने का मामला सामने आया है।
फतेहगढ़ साहिब: यहां बस्सी पठाना में एक पाखंडी बाबा के घर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप बरामद होने का मामला सामने आया है। जब निहंगों ने इस पाखंडी बाबा के घर पर धावा बोला तो वहां का हाल देखकर निहंग भी हैरान रह गए। इसके बाद एस. जी.पी.सी. की टीम और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक, निहंगों की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि जब निहंगों ने इस पाखंडी बाबा के घर पर धावा बोला तो ढोंगी बाबा खुद वहां मौजूद था।
उनके घर के एक कमरे में कुछ अन्य चित्रों के साथ सिख धर्म से जुड़े गुरुओं के चित्र भी लगे हुए थे। इसके अलावा कमरे में जादू-टूने का सामान भी पड़ा हुआ था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 4 स्वरूप प्रकाशित किए गए थे। घर से ड्रग्स और शराब की बोतलें भी बरामद हुई है। वीडियो में निहंगों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पाखंडी बाबा अपने घर पर फर्जी शादियां कराता था। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि उक्त घर में गुरमति मर्यादा के विपरीत काम किया जा रहा था।
घर में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और जादू-टूने में इस्तेमाल होने वाली कुछ सामग्रियां भी मिलीं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की मौजूदगी में इस तरह की घिनौनी हरकत की जा रही है और पास में ही एक समाध भी बनाया हुआ था। निहंगों की छापेमारी के बाद गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से पांच प्यारों की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूपों को सम्मान सहित गुरुघर लाया गया। फिलहाल पुलिस ने पाखंडी बाबा को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।