Edited By Kalash,Updated: 20 Sep, 2023 01:32 PM

पिछले साल 7 सितंबर को 26 वर्षीय मनप्रीत कौर की शादी गांव सदरदीन थाना ममदोट के रहने वाले कमलप्रीत सिंह से हुई था
फिरोजपुर : फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के गांव सदरदीन में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गुरचरण सिंह ने बताया कि पिछले साल 7 सितंबर को 26 वर्षीय मनप्रीत कौर की शादी गांव सदरदीन थाना ममदोट के रहने वाले कमलप्रीत सिंह से हुई था। गत रात उन्हें गांव सदरदीन से फोन आया कि मनप्रीत कौर पत्नी कमलप्रीत सिंह ने आत्महत्या कर ली है। जब वह मौके पर पहुंचे तो मनप्रीत कौर का शव पंखे से लटक रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायका परिवार ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लड़की की मां परमजीत कौर का कहना है कि मनप्रीत के ससुर द्वारा भी एक बार मनप्रीत का गला दबाने की कोशिश की गई थी। मां का आरोप है कि ससुराल परिवार वाले उसकी बेटी मनप्रीत कौर को बेहद परेशान करते थे और दामाद भी उसे परेशान करता था। उनका कहना है कि उनकी बेटी पढ़ी-लिखी थी और वह फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकती।

पुलिस द्वारा मृतक लड़की मनप्रीत कौर के पिता करनैल सिंह उनकी पत्नी परमजीत कौर आदि के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजपुर के सिविल अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here