Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Jul, 2021 01:01 PM

उसने इस बारे में अपने चाचा व पिता को सारी जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता उक्त युवक के घर में.....
बटाला(साहिल, बेरी): गांव बल्लड़वाल के गोलीकांड मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब 15 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता बेटी ने अपने पिता की ओर से अपनी आन की खातिर 4 लोगों को मौत के घाट उतारने का खुलासा कर डाला।
यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा में खतरनाक स्तर तक गिरा भूजल
सिविल अस्पताल में अपनी नानी व पारिवारिक सदस्यों के साथ मैडीकल करवाने पहुंची 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि गांव का युवक जर्मन सिंह उसे फोन पर अलग-अलग नम्बरों से मैसेज करता था। उसने व उसके पारिवारिक सदस्यों ने उक्त युवक को कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं माना। गत 3-4 जुलाई की मध्यरात्रि को जर्मन सिंह अपने साथ 3 दोस्तों को लेकर हमारे घर में दीवार फांदकर आ गया और उसके कमरे में आकर उसके मुंह को रूमाल से बंद कर दिया और गले में परना डालकर जबरदस्ती उठाकर साथियों के साथ मोटर पर ले गया जहां जर्मन सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में सुबह उसके घर के पास उसे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: पुलिस नाके पर चढ़ाई कार, हवलदार की मौत
उसने इस बारे में अपने चाचा व पिता को सारी जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता उक्त युवक के घर में शिकायत करने गए तो युवक के पारिवारिक सदस्यों ने उसके पिता से झगड़ते हुए उन्हें घेर लिया। अपने बचाव के लिए उन्होंने हवाई फायर कर दिया और वहां से भाग निकले। लेकिन जर्मन सिंह के पारिवारिक सदस्य उसके पिता के पीछे दौड़ पड़े तो अपने बचाव में उन्होंने संबंधित परिवार के 4 सदस्यों को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः पंजाब के पूर्व गैंगस्टर और उसके साथी की गोलियां मारकर हत्या (देखें तस्वीरें)
पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस उनके साथ सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाने नहीं आई व उन्हें अकेले भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उनका 9 जुलाई तक पुलिस को रिमांड दे दिया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here