Edited By Vatika,Updated: 02 Mar, 2021 11:44 AM

रेलवे विभाग ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।
जलंधर (गुलशन): रेलवे विभाग ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। दरअसल, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए अहमदाबाद अहमदाबाद-वैष्णो देवी स्पेशल अहमदाबाद (09415) से रविवार को रात 8:20 बजे चली और मंगलवार को रात यानि आज 9:25 पर जालंधर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे विभाग के अनुसार 25 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन को कटड़ा की तरफ रवाना किया जाएगा और अगली सुबह 06.35 पर श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इसके अलावा अमृतसर -इंदौर स्पेशल ट्रेन (09325/ 09326) इंदौर से 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अमृतसर के लिए चलेगी। अमृतसर से उक्त ट्रेन 25 फरवरी को प्रत्येक वीरवार और रविवार को जालंधर सिटी होते हुए इंदौर जाएगी। इस ट्रेन को ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट ,सहारनपुर, गाजियाबाद, मथुरा, ग्वालियर व शाहजहांपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में स्टॉपेज दिया गया है। उक्त दोनों ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी। आरक्षित टिकट के बिना यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएंगे।