पंजाब में गेहूं की लिफ्टिंग में नया Record, Top पर आया ये शहर

Edited By Kamini,Updated: 28 Apr, 2025 01:04 PM

new record in wheat lifting in punjab

गेहूं के मौजूदा फसली सीजन दौरान पंजाब भर के सभी 24 जिलों से संबंधित अनाज मंडियों एवं खरीद केंद्रों में गेहूं की आमद का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

लुधियाना (खुराना) : गेहूं के मौजूदा फसली सीजन दौरान पंजाब भर के सभी 24 जिलों से संबंधित अनाज मंडियों एवं खरीद केंद्रों में गेहूं की आमद का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 26 अप्रैल तक लुधियाना जिले की 114 के करीब अनाज मंडियों में 5,97522 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल की आमद हुई है जिसमें से विभागीय अधिकारियों द्वारा 5,17398 लाख मीट्रिक टन फसल की खरीद करते हुए किसानों के बैंक खातों में 100 फीसदी से अधिक पेमेंट ट्रांसफर करने में फतेह प्राप्त की है।

वहीं फसली सीजन के मध्यांतर तक जिले से संबंधित सभी अनाज मंडियों एवं खरीद केंद्रों में पिछले 72 घंटे के दौरान 91 फ़ीसदी तक गेहूं की लिफ्टिंग का काम मुकम्मल कर लुधियाना जिले ने पंजाब भर में पहले नंबर पर बाजी मारी है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है जो कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा और वेस्ट कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा की योग्य लीडरशिप और कर्मचारियों के बेहतरीन टीम वर्क को दर्शाता है। मामले संबंधी बातचीत करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा और सरताज सिंह चीमा ने बताया कि सभी सरकारी खरीद एजैंसियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान पूरी तरह से गेहूं के सुचारु खरीद प्रबंधों पर टिका हुआ है।

उन्होंने बताया कि पंजाब भर में गेहूं की फसल की बंपर पैदावार हुई है और मौजूदा समय दौरान सभी अनाज मंडियों में फसल धड़ाधड़ उतर रही है। ऐसे में गेहूं की खरीद, बोरियों में भराई करने और तय समय में लिफ्टिंग का काम निपटाना एक बड़ा टास्क होता है जिसके लिए लुधियाना जिला अपना नतीजा बेहतरीन से भी ऊपर दे रहा है। किसी भी अनाज मंडी या खरीद केंद्र में बारदाने की कोई कमी नहीं है। एक सवाल के जवाब में अधिकारियों ने बताया कि मई महीने के दूसरे सप्ताह तक गेहूं का सीजन खत्म होने की पूरी संभावना है।

कौन सा जिला किस पायदान पर

  •  लुधियाना - 91 फीसदी, 
  •  पठानकोट - 87.92 फीसदी
  •  रूपनगर- 78.03 फीसदी
  •  बठिंडा- 77.91 फीसदी
  •  बरनाला- 75.38 फीसदी
  •  गुरदासपुर- 72.45 फीसदी
  •  मानसा -70.93 फीसदी
  •  जालंधर-66.77 फीसदी

लुधियाना में किसने, कितना खरीदा माल, आंकड़े लाख मीट्रिक टन में

  • पनग्रेन-1,17920
  • मार्कफैड-92964
  • पनसप- 68410
  • वेयर हाऊस-60723
  • एफ.सी.आई. -40297
  • प्राइवेट ट्रेडर्स -1,37025

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!