Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jun, 2025 11:01 PM

महानगर में कोरोना के मामलों को लेकर मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। आज जो मरीज सामने आए हैं उनमें दो पुरुष, दो महिलाएं शामिल हैं।
लुधियाना (सहगल) : महानगर में कोरोना के मामलों को लेकर मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। आज जो मरीज सामने आए हैं उनमें दो पुरुष, दो महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या 64 हो गई है। इसमें 34 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 23 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वर्तमान में जिले में 27 एक्टिव मरीज रह रहे हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के मरीजों की संख्या जिले की आबादी के अनुरूप काफी कम है। परंतु पंजाब के सभी जिलों से अधिक मामले अकेले लुधियाना में ही सामने आए हैं।