Edited By Vatika,Updated: 04 Jul, 2025 04:50 PM

इस परीक्षा के लिए देश भर से करीब 11 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे।
लुधियाना (विक्की): यहां के DAV स्कूल पक्खोवाल रोड की छात्रा अनन्या जैन ने आज घोषित सी.यू.ई.टी. के परिणाम में ऑल इंडिया में पहला स्थान पाया है।
स्कूल प्रिंसिपल डॉ सतवंत कौर भुल्लर ने बताया कि इस छात्रा ने 4 विषयों में 100 में से 100 स्कोर पाए हैं। प्रिंसीपल ने बताया कि इस छात्रा में सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में भी सिटी में टॉप किया था और आज ऐन टी ए की और से घोषित सीयूईटी के परिणाम में देश भर में टॉप स्कोर पाकर टॉप किया है। अनन्या ने कॉमर्स के 4 विषयों में 100 स्कोर पाए हैं। इस परीक्षा के लिए देश भर से करीब 11 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।