Edited By Vatika,Updated: 09 Apr, 2025 05:07 PM

उन्होंने स्कूलों को चेतावनी दी कि सभी स्कूल या कॉलेज वैन सड़क सुरक्षा..
फिरोजपुर: प्रशासन ने स्कूल प्रबंधक समितियों और प्रिंसिपलों के साथ लगातार बैठकों के बाद सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें साफ कहा गया है कि स्कूल वैनों की हालत सही होनी चाहिए और ड्राइवर पूरी तरह शारीरिक रूप से फिट व नशा मुक्त होना चाहिए। बावजूद इसके कुछ स्कूल प्रबंध समितियां इस दिशा में लापरवाही बरत रही हैं, जिसके चलते वैन हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी के उल्लंघन पर अब प्रशासन सख्त हो गया है और ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की जा रही है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। फिरोजपुर के आर.टी.ए. सचिव गुरमीत सिंह मान ने प्रैस को जानकारी देते हुए कहा कि अब समय-सीमा पूरी कर चुकी खटारा वैनों से बच्चों की जान खतरे में डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हाल ही में फिरोजपुर के एक गांव में जो स्कूल वैन हादसे का शिकार हुई, वह जर्जर हालत में थी और समय-सीमा पार कर चुकी थी, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस मामले में वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। मीडिया के माध्यम से उन्होंने स्कूलों को चेतावनी दी कि सभी स्कूल या कॉलेज वैन सड़क सुरक्षा नियमों के अनुरूप होनी चाहिए।
साथ ही ड्राइवर का शारीरिक परीक्षण समय-समय पर करवाना और ज़रूरत पड़ने पर उसका डोप टेस्ट भी करवाना अनिवार्य किया गया है। गुरमीत सिंह मान ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी को पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। जो भी स्कूल वैन इन नियमों का उल्लंघन करती पाई जाएंगी, उनके संचालन पर रोक के साथ-साथ संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए विभाग को लिख कर भेजा जाएगा।