Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Dec, 2025 05:35 PM

सर्द मौसम की शुरुआत के साथ ही अबोहर में आज पहली बार घनी धुंध ने दस्तक दी, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह तड़के से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही।
अबोहर। सर्द मौसम की शुरुआत के साथ ही अबोहर में आज पहली बार घनी धुंध ने दस्तक दी, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह तड़के से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही। हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई नजर आई और वाहन रेंगते हुए चलते दिखे। घनी धुंध के चलते लोग सुबह करीब 10 बजे तक घरों में ही दुबके रहे। सूर्य निकलने के बाद धीरे-धीरे धुंध छंटी और तब जाकर जनजीवन सामान्य हो सका।
धुंध का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों और दैनिक कामकाज के लिए निकलने वाले लोगों पर पड़ा। घनी धुंध के कारण अबोहर के गांव तूतां पंजाबां के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक स्कूली वैन और बस के बीच टक्कर हो गई। हालांकि टक्कर में दोनों वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन राहत की बात यह रही कि वैन में सवार स्कूली बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति जल्द काबू में आ गई।
वहीं धुंध के कारण एक अन्य गंभीर सड़क हादसा श्रीगंगानगर रोड पर स्थित चंडीगढ़ होटल के पास हुआ। गांव रुहेड़ियांवाली निवासी अनिल कुमार अपनी दो बहनों रितु और मनीषा को बीए की परीक्षा दिलाने के लिए आदर्श मेमोरियल कॉलेज, अबोहर आ रहा था। घनी धुंध के चलते उनकी बाइक सामने से आ रही एक स्कूली वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी तरह एक और हादसे में एक इनोवा कार चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में संदीप सड़क पर गिरकर घायल हो गया। कार चालक उसे टोल प्लाजा तक ले गया, जहां से टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। संदीप की टांग में फ्रैक्चर हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।