Edited By Vatika,Updated: 01 May, 2025 08:37 AM

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच पैदा हुए
पंजाब डेस्कः पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव का असर अब ज्वाइंट चैक पोस्ट अटारी बॉर्डर स्थित बी.एस.एफ. की टूरिस्ट गैलरी में भी देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के चलते और तरह-तरह की अफवाहों के कारण बी.एस.एफ. की बीटिंग द रिट्रीट सैरेमनी देखने के लिए आने वाले टूरिस्टों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। जे.सी.पी. अटारी की टूरिस्ट गैलरी में जहां हर रोज 40,000 या फिर इससे भी ज्यादा टूरिस्ट आया करते थे, वहां अब सिर्फ 2000 टूरिस्ट की ही आमद हो रही है। इसके चलते गैलरी खाली ही नजर आती है।
यही हाल पाकिस्तानी गैलरी का भी है, उधर भी टूरिस्टों की संख्या नाममात्र रहती है। बी.एस.एफ. की तरफ से तिरंगा उतारने की रस्म के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स के साथ हाथ भी नहीं मिलाया जाता है और जीरो लाइन वाला गेट भी नहीं खोला जाता है।