Edited By Urmila,Updated: 21 Apr, 2025 02:38 PM

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस आज चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कह।
अमृतसर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस आज चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हो रही है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका लगातार विकसित देश भारत पर लगातार दबाव डाल रहा है कि कृषि, डेयरी, पोल्ट्री और कपड़ा जैसे अन्य व्यापार को कर मुक्त किया जाए, जिसे मुक्त व्यापार समझौता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि अब भारत अमेरिका के दबाव में कृषि क्षेत्र के खिलाफ समझौते करने जा रहा है, जिसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि 23 व 24 अप्रैल को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे सभी संगठनों, ट्रेड यूनियनों और व्यापारिक एसोसिएशनों से भी अपील करते हैं कि वे होने जा रहे इस समझौते का विरोध होने जा रहा है जिसका विरोध किया जाए ताकि भविष्य में लोगों को भारी नुकसान न उठाना पड़े। इस मुद्दे पर शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। ओलावृष्टि या आग के कारण उनकी जो फसले नष्ट हुई है उसकी सरकारों से मुआवजे की मांग भी करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here