Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Apr, 2025 11:21 PM

भारत-पाकिस्तान सीमा से बी.एस.एफ. और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान 1.567 ग्राम हैरोइन, एक ड्रोन और एक पिस्तौल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न थानों में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तरनतारन : भारत-पाकिस्तान सीमा से बी.एस.एफ. और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान 1.567 ग्राम हैरोइन, एक ड्रोन और एक पिस्तौल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न थानों में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जब्त हैरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7.5 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
बी.एस.एफ. के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान सीमा पर खेमकरण इलाके से बी.एस.एफ. और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान एक ड्रोन और एक पिस्तौल के साथ एक मैग्जीन बरामद की गई है। इसी तरह गांव डल के खेतों में गिरा एक पैकेट बरामद किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 545 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।उन्होंने बताया कि इसके अलावा सीमा से सटे वान गांव से भी दो पैकेट हैरोइन बरामद की गई, जिसमें 1 किलो 22 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस संबंध में खालड़ा व खेमकरण थानों की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।