Edited By Urmila,Updated: 10 Jan, 2025 10:41 AM
लंबे इंतजार के बाद शाही शहर पटियाला को नया मेयर मिलने जा रहा है।
पटियाला (राजेश शर्मा पंजोला): लंबे इंतजार के बाद शाही शहर पटियाला को नया मेयर मिलने जा रहा है। आज 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे नगर निगम के बने बनए हॉल में नए जनरल हाउस की वाच मीटिंग होने जा रही है। हालांकि लिफाफा सुबह 11 बजे खोला जाना है, लेकिन पार्टी हाईकमान ने मेहर के लिए टकसाली नेता कुंदन गोगिया के नाम को मेयर के लिए प्राथमिकता दी है।
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष पद छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हरिंदर कोली को सीनियर डिप्टी मेयर और दलित महिला मीना डाबी को उप डिप्टी मेयर बनाया जा रहा है। इस संबंधी हाईकमान की चिट्ठी कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोल लेकर आ रहे हैं। जबकि मीटिंग में मेयर के नाम का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री डॉ. बलवीर सिंह बैठक के दौरान रखेंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा और पटियाला जिले के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here