पंजाब में बड़ी वारदात: भतीजे ने ताया को उतारा मौ/त के घाट, वजह कर देगी हैरान

Edited By Kalash,Updated: 11 Nov, 2024 10:19 AM

nephew kills uncle

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने फरार हुए 3 आरोपियों में शामिल मृतक के भतीजे, भाभी तथा उसकी भतीजी के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी थाने के अंतर्गत पड़ते गांव कीमा बास खड्ड राजगिरि में शराब पीने से रोकने पर खफा हुए भतीजे ने गुस्से में आकर अपने ताया पर कृपाण से हमला कर दिया, जिसकी कुछ समय के बाद मौत हो गई। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने फरार हुए 3 आरोपियों में शामिल मृतक के भतीजे, भाभी तथा उसकी भतीजी के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस द्वारा मृतक की बेटी के बयानों पर दर्ज मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रमुख नूरपुरबेदी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि हरजीत कौर पत्नी स्वर्गीय शादी लाल निवासी कुलग्रां, थाना नंगल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह 8 नवम्बर को अपने मायके गांव कीमा बास में ताया भगत राम के पोते व पोती की शादी में शामिल होने आई थी। 9 नवम्बर को घटना वाले दिन भगत राम के पोते के गांव थलूह जिला रूपनगर में 9 नवम्बर को हुए विवाह समागम से होकर वापस मायके गांव कीमा बास में पहुंची थी।

रात करीब 11 बजे जब वह अपने पिता रोशन लाल (65) पुत्र सिबू राम व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ घर पर मौजूद थी तो उसके चाचा का लड़का लखविंदर सिंह उर्प ​​लक्की पुत्र स्व. सोहन सिंह निवासी गांव कीमा बास उसके घर के बाहर आया तथा जोर-जोर से चिल्लाने व गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान वह अपने हाथ में कृपाण लिए हुए था। उसके साथ उसकी माता नछत्तर कौर व उसकी बहन अमरजीत कौर भी थी, जिन्होंने मिलकर गाली-गलौज शुरू कर दी।

जब वह घर से बाहर निकलकर गली में देखने आए तो गली में घर के बाहर खड़े लखविंदर सिंह ने उसके पिता पर अपने हाथ में ली हुई कृपाण से हमला कर दिया, जोकि शिकायतकर्ता के पिता के दाहिने हाथ पर गुट पर लगने से लहुलूहान हो गए। इसके बाद लखविंदर सिंह, उसकी माता नछत्तर कौर तथा बहन अमरजीत कौर ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया।

इस हमले के दौरान पत्थर लगने से शिकायतकर्ता हरजीत कौर भी घायल हो गई, जिसके बाद लखविंदर सिंह, उसकी माता तथा बहन उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। उसने बयानों में रंजिश की वजह बयान करते हुए कहा कि लखविंदर सिंह शराब पीने का आदी था, जिसे उसका पिता ऐसा करने से रोकता था। इसी के चलते उसने उसके पिता पर हमला कर दिया तथा उनकी मौत हो गई। थाना प्रमुख इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उक्त बयानों पर कथित आरोपी लखविंदर सिंह, उसकी माता नछत्तर कौर व बहन अमरजीत कौर पर हत्या के आरोप के तहत मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!