Edited By Kamini,Updated: 23 Dec, 2022 03:17 PM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या के मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या के मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जांच दौरान एक हैरान करने वाला सच सामने आया है। आपको बता दें इस हत्याकांड मामले में मानसा पुलिस ने जांच के बाद 7 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमैंटरी चालान पेश किया था। इसमें रेकी करने वाला मनदीप तूफान, मनी रइया, शूटर दीपक मुंडी और जगतार सिंह से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में रेकी करने वाले पड़ोसी जगतार सिंह ने दुश्मनी निकाली है। जगतार ने दो साल पहले सिद्धू मूसेवाला का गीत लीक किया था और इस संबंधी 24 फरवरी 2020 को उसके खिलाफ श्री आनंतपुर साहिब में आई.टी. एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी दुश्मनी के चलते हुए उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ व जग्गू भगवानपुरिया से हाथ मिलाया था। यही नहीं जगतार सिंह ने अपने घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को सिद्धू मूसेवाला के घर की तरफ मोड़ रखा था। इससे उसे पता चल जाता था कि सिद्धू घर से बाहर अकेला जा रहा है या नहीं।
इस पूछताछ दौरान मनदीप तूफान, मनी रईया ने बताया कि उन्होंने गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया के इशारे पर इस हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पुलिस वाला बनकर सिद्धू की हत्या करने का प्लान था जिसके लिए उन्होंने पुलिस की वर्दियों का भी इंतजाम किया गया था। इस हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपी आल्टो कार में गांव मूसेवाला में घूमते रहे। लेकिन प्लान के बदलने पर मौके पर गांव जवाहरके में सिद्धू मूसेवाला पर हमला कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here