नीटू शटरांवाला फिर चुनाव मैदान में, फगवाड़ा सीट से भरा नामांकन पत्र

Edited By Vatika,Updated: 01 Oct, 2019 11:31 AM

neetu shatranwala again in the election field

लोकसभा चुनाव में जालंधर से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे वाले नीटू शटरांवाला एक बार फिर चुनाव मैदान में है।

चंडीगढ़ (शर्मा): लोकसभा चुनाव में जालंधर से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे वाले नीटू शटरांवाला एक बार फिर चुनाव मैदान में है। लोकसभा चुनाव में अपने ही परिवार के सभी सदस्यों के मत प्राप्त न करने पर मतदान केंद्र पर ही भबक-भबक कर रोने के चलते मीडिया की सुर्खियां बना था। इस बार नीटू ने फगवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरा है।
PunjabKesari
अनपढ़ नीटू ने चुनाव अधिकारी को सौंपे अपने और परिवार की संपत्ति के ब्यौरे में बेशक असैस्मैंट वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक आयकर रिटर्न 3,25,583 रुपए और पत्नी नीलम की 2,98,498 रुपए की रूप में दर्शाई है लेकिन चुनाव लडऩे के लिए परिवार के पास सिर्फ 30 हजार की नकदी है। बैंक बैलेंस शून्य है जबकि चल व अचल संपत्ति के नाम पर भी परिवार के पास कुछ नहीं है। एक लाख कीमत की एक मोटरसाइकिल है लेकिन उस पर अभी 70 हजार का बैंक कर्ज बकाया है। इसके अलावा कार्पोरेशन बैंक का 50 हजार का कर्ज भी बकाया है।
PunjabKesari
हालांकि लोकसभा चुनाव में परिवार के पूरे मत भी हासिल न होने से नीटू शटरांवाल इस कदर हतोत्साहित हो गया था कि भविष्य में कभी चुनाव न लडऩे का प्रण किया था लेकिन मीडिया विशेषकर सोशल मीडिया में रोने वाला वीडियो वायरल होने के बाद नीटू ने जनता का प्यार करार देकर अपना मन बदल लिया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!