Edited By Vatika,Updated: 14 Jun, 2022 12:19 PM

फाजिल्का में रिश्तें तार-तार होने की खबर सामने आई है।
फाजिल्का(नागपाल): फाजिल्का में रिश्तें तार-तार होने की खबर सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते ही फाजिल्का में एक भाई ने अपनी बहन का कत्ल कर दिया।
मामला फाजिल्का के साथ लगते गांव ओझांवाली का है जहां चंडीगढ़ से लड़की अपने बच्चों सहित पिता को मिलने आई थी कि घर में जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच जब उसने पारिवारिक सदस्यों को रोकना चाहा तो उसके भाई ने कस्सी से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई ।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है जबकि मृतका के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।