पंजाब में डेरे के प्रमुख के साथ बड़ी वारदात, ह+त्या करके...

Edited By Vatika,Updated: 23 Jan, 2025 02:28 PM

murder dera owner

भाई उजागर सिंह का पुत्र बख्तौर सिंह 23 दिसम्बर से लापता है, जो अभी तक घर नहीं लौटा है।

गोनियाना: जिला पुलिस ने डेरे प्रमुख का अपहरण कर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने बताया कि 26 दिसम्बर को पूरन सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव बलयाना ने थाने सूचना दी कि उसका भाई उजागर सिंह का पुत्र बख्तौर सिंह 23 दिसम्बर से लापता है, जो अभी तक घर नहीं लौटा है।

major incident with dera chief in punjab

इस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि बख्तौर सिंह को गुरप्रीत कौर ने साथियों के साथ दान सिंह वाला गांव में अगवा कर लिया था, जिसके बाद डी.एस.पी. भुचो रविंदर सिंह रंधावा के दिशा-निर्देशों पर थाना नेहियांवाला प्रभारी जसविंदर कौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपियों को काबू कर पुलिस रिमांड हासिल कर लिया।

जांच में पता चला कि आरोपियों ने बख्तौर सिंह की पिटाई कर उसका शव बठिंडा नहर में फैंक दिया था, जिसे श्री मुक्तसर साहिब के लंबी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वे मोहाली भाग गए, जिन्हें पुलिस टीम ने खरड़ के थाना मटौर के एरिया से गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। गौर हो कि गुरप्रीत कौर ने अपनी बेटी को विदेश भेजने के नाम पर बख्तौर सिंह से करीब 7 लाख रुपए उधार लिए थे। बख्तौर सिंह ने गुरप्रीत कौर से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने अन्य आरोपियों की मदद से बख्तौर सिंह काे अगवा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी 23 जनवरी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!