Edited By Mohit,Updated: 19 Jul, 2019 04:23 PM

स्थानीय गीता भवन के नजदीक चोरी करते हुए दो चोरों को लोगों ने पकड़कर उनकी खूब पिटाई की। इस दौरान वह लोग भी मौके पर पहुंचे जिनके वाहन पहले ही चोरी हो चुके थे।
मोगा (गोपी): स्थानीय गीता भवन के नजदीक चोरी करते हुए दो चोरों को लोगों ने पकड़कर उनकी खूब पिटाई की। इस दौरान वह लोग भी मौके पर पहुंचे जिनके वाहन पहले ही चोरी हो चुके थे। इन लोगों का गुस्सा भी चोरों पर निकला। मारपीट के बाद दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दरअसल, मोगा में चोरी की वारदातें लगातार जारी हैं। चोर आए दिन लोगों के वाहन चोरी कर फरार हो रहे हैं। इस दौरान दो चोर जब गीता भवन के नजदीक एक्टिवा चोरी करने लगे तो मौके पर मौजूद प्रेम सिंह ने इनसे एक्टिवा के बारे में पूछा तो चोरों ने उस पर हमला बोल दिया, इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोगों ने चोरों को दबोचा और उनको खूब पीटा। फिलहाल पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।