Edited By Kamini,Updated: 21 Apr, 2025 03:38 PM

माता वैष्णो देवी के दरबार को लेकर बेहद ही खास खबर सामने आई है। सुहवाने मौसम में माता के दरबार में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है।
पंजाब डेस्क : माता वैष्णो देवी के दरबार को लेकर बेहद ही खास खबर सामने आई है। सुहवाने मौसम में माता के दरबार में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि, माता वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सूचारू है। गत 19 अप्रैल को 37465 व 20 अप्रैल को दोपहर तक 19500 भक्तों दरबार के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं आप्रेल महीने में अब तक 7 लाख 60 हजार भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं।
गत दिनों मौसम में हुए बदलाव के बाद भक्तों को यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान भक्तों को कभी तेज हवाएं तो कभी धूप का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मां के भक्त बिना किसी फिकर के दरबार की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि, माता के भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए यात्रा के मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, CRPF के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं।
यात्रा के दौरान भक्तों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं कि, कोई भी आपदा या हादसा होने पर नजदीकी सूचना केंद्र से सम्पर्क किया जाए। गौरतलब है कि, भक्त आधार शिविर कटडा में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर RFID यात्रा कार्ड पर माता के दरबार पहुंच रहे हैं। बता दें कि, भक्तों को दरबार तक पहुंचने के लिए सुविधाएं मिल रही हैं। गत दिन रविवार को भी मौसम काफी सुहवाना रहा, जिस दौरान कटरा से हेलीकॉप्टर सेवा काफी समय तक प्रभावित रही। लेकिन इस दौरान बैटरी कार की सेवाएं व रोपवे केवल कार सेवा चालू रही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here