Edited By Vatika,Updated: 07 Aug, 2024 09:17 AM
सुल्तानपुर अमृतसर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में बाप-बेटी की मौत होने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्कः सुल्तानपुर अमृतसर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में बाप-बेटी की मौत होने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में शौक की लहर है।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक करीब 15 फीट दूर जाकर गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाप बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप , और बेटी कोहिनूर (6) के रूप में हुई है। जबकि मृतक की पत्नी गगन और 10 साल की बेटी अरलीन उपचाराधीन है। हादसे के बाद कार चालक तुरंत मौके से भाग गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।