Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Nov, 2024 07:26 PM
जालंधर के ग्रामीण इलाके में हत्या के मामले को केवल 5 घंटों में सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता सीनियर पुलिस कप्तान हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा-निर्देशों के तहत और उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन फिलौर सर्वण सिंह बल्ल की...
जालंधर (मुनीश बावा) : जालंधर के ग्रामीण इलाके में हत्या के मामले को केवल 5 घंटों में सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता सीनियर पुलिस कप्तान हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा-निर्देशों के तहत और उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन फिलौर सर्वण सिंह बल्ल की अगुवाई में थाना फिल्लौर की टीम द्वारा प्राप्त की गई। जांच के दौरान लियाकत अली पुत्र बाबूदीन, निवासी पिंड आशाहूर (थाना फिलौर) के खिलाफ मुकदमा नंबर 309 दिनांक 19.11.2024 धारा 103/238 बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया। लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इसके भाई गनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसकी मृतक शकीरा के साथ अवैध संबंध थे। 18 नवम्बर को, लियाकत अली अपने भाई गनी के साथ गांव अत्ता नहर के पास शकीरा से मिलने गया था। इस दौरान, आपसी बहस होने पर लियाकत अली ने चुन्नी से शकीरा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की लाश को पिंड अत्ता के छप्पड़ में फेंक दिया गया। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए मृतक का मोबाइल फोन और अपना फोन तोड़ दिया। आरोपी लियाकत अली को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस रिमांड मिलने पर आगे की पूछताछ जारी है। मृतक की लाश का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल फिल्लौर में कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के भाई गनी की गिरफ्तारी के लिए जोरदार छापेमारी जारी है।