Edited By Mohit,Updated: 06 Dec, 2020 05:44 PM

भवानीगढ़ के जुझारू गांव आलोअर्ख की एक छोटे किसान परिवार के साथ संबंधित बीबी महिंदर कौर.........
भवानीगढ़ (कांसल): भवानीगढ़ के जुझारू गांव आलोअर्ख की एक छोटे किसान परिवार के साथ संबंधित बीबी महिंदर कौर दिल्ली मोर्चे के दौरान सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गई। उसकी टांग टूट गई और जख्म भी भयानक हैं, लेकिन इस किसान बीबी ने भयानक रूप में जख्मी होने के बावजूद दिल्ली मोर्चे में डटे रहने का ऐलान किया है, जबकि डॉक्टरों ने उसको इलाज के लिए अस्पताल या घर जाने के लिए कहा है।
इसी तरह भारतीय किसान यूनियन डकौंदा ब्लाक भवानीगढ़ के प्रधान कर्म सिंह बलियाल भी अपने गांव और जबर झल्ल के किसान काफिले की अगुवाई करता रहा। वह जख्मी हो गया, लेकिन हार ना मानी। जख्मी हालात में भी दिल्ली मोर्चे में डटा हुआ है।

मोदी सरकार की तानाशाही और खट्टड़ सरकार के अपराध पंजाब के किसानों को दिल्ली की ओर जाने से रोक नहीं सका। लाठीचार्ज, जल तोपों और आंसू गैस के गोलों का बहुत हिम्मत से सामना किया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ डटी हुई इस बीबी महिंदर कौर और बी.के.यू. एक्ता डकौंदा के ब्लाक बवानीगढ़ के प्रधान कर्म सिंह बलियाल के जज्बे को पूरे इलाके द्वारा सलाम किया जा रहा है।