Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Dec, 2024 10:54 PM
विदेश से दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि करीब 4 महीने पहले स्टडी वीजा पर कनैडा के सार्निया शहर में गए फोक्ल प्वाइंट इलाके के रहने वाले युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी। युवक पर हत्यारें ने चाकू से कई वार किए।
लुधियाना (गौतम) : विदेश से दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि करीब 4 महीने पहले स्टडी वीजा पर कनैडा के सार्निया शहर में गए फोक्ल प्वाइंट इलाके के रहने वाले युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी। युवक पर हत्यारें ने चाकू से कई वार किए। पता चलते ही कनैडा पुलिस मौके पर गई और एक युवक को काबू कर लिया। मरने वाले युवक की पहचान गुरअशीष 22 साल के रूप में गई है। पुलिस ने उसके साथ कमरे में रहने वाले क्रांसली हंटर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। गुरआशीष के मौत की खबर मिलते ही परिवार में शौक की लहर फैल गई और उसकी मां की हालत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिवार की तरफ से गुरआशीष का शव लाने के लिए पंजाब व केन्द्र सरकार से मदद की अपील की गई है।
परिवार ने बताया कि गुरआशीष ने बद्दोवाल स्थित पीसीटीई कालेज से ग्रेजूएशन की थी और बिजनेस में पोस्ट ग्रैजुएशन करने के लिए कनाडा चला गया, जोकि सार्निया के लैंबटन कालेज में एडमिशन ली थी और इसी शहर की क्वीन स्ट्रीट में किराए के कमरे में रहता था और उक्त आरोपी भी उसके साथ ही रहता था। बताया जाता है कि दोनों एक ही किचन का प्रयोग करते थे और किसी बात को लेकर उनका किचन में ही विवाद हुआ है और आरोपी ने उस पर चाकू से कई वार किए। गुरआशीष की माता ने बताया कि वारदात से कुछ समय पहले ही गुरआशीष का फोन आया था और वह अपनी मां को कनैडा बुलाने की बात कर रहा था।