Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Aug, 2024 08:43 PM
शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन पुलिस की चौकसी के बावजूद ये शातिर चोर कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देने में सफल हो ही जाते हैं, ऐसा ही चोरी का ताजा मामला शहर के राम नगर इलाके सामने आया है, जहां पर चोरों ने एक ही रात में 3 दुकानों में हाथ साफ...
लुधियाना : शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन पुलिस की चौकसी के बावजूद ये शातिर चोर कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देने में सफल हो ही जाते हैं, ऐसा ही चोरी का ताजा मामला शहर के राम नगर इलाके सामने आया है, जहां पर चोरों ने एक ही रात में 3 दुकानों में हाथ साफ किया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने देर रात तीन दुकानों को निशाना बनाया तथा वहां से लाखों का सामान उड़ा ले गए हैं। दरअसल घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चोर दुकान के अंदर गए और कैसे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में रोष व खौफ पाया जाने लगा है।
इस संबंधी जानकारी देते होलसेल आटा व्यापारी सोहन कुमार ने बताया कि गत रात 3 लुटेरों उनकी दुकान पर धावा बोला है तथा वहां से लाखों का सामान ले उड़े हैं। इसी तरह से गली नं. 3 में भी चोर दुकानदार की तिजोरी से 6-7 हजार की नकदी ले उड़े हैं। वहीं एक अन्य युवक ने बताया कि वह सुबह दूध लेने गया था तो इस दौरान एक्टिवा सवार युवक ने उसे बताया कि उसकी दुकान में चोरी हो गई है, जिसके बाद उसने मौके पर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था तथा वहां पड़ी 5 हजार की नकदी व अन्य दस्तावेज ले उड़े हैं। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।