Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Aug, 2024 11:02 PM
लुधियाना की सड़कों पर शनिवार की देर रात कार रेसिंग की वीडियो सामने आई है। यह वीडियो साउथ सिटी रोड पर लाडोवाल के पास की बताई जा रही है।
लुधियाना (गणेश) : लुधियाना की सड़कों पर शनिवार की देर रात कार रेसिंग की वीडियो सामने आई है। यह वीडियो साउथ सिटी रोड पर लाडोवाल के पास की बताई जा रही है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक कार का चालान कर उसे जब्त कर लिया है। वीडियो में कुछ युवा कारों के साथ रेस की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी वीडियो में दो कारें रेस करते हुए दिख रही हैं। कई लोग इस दौड़ की वीडियो बना रहे हैं और एक व्यक्ति सड़क के बीच में खड़ा होकर टाइमर पर नजर रख रहा है। यह वीडियो 2-3 दिन पुरानी बताई जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने एक कार की पहचान कर उसका चालान किया है।