Edited By Kalash,Updated: 27 May, 2025 04:19 PM

आम उपभोक्ताओं को बुकिंग करवाने के बाद भी एजेंसियों द्वारा कई कई दिनों तक गैस सिलैंडरो की डिलीवरी नहीं दी जा रही है
लुधियाना (खुराना): शहर के अधिकतर हिस्सों में घरेलू गैस सिलैंडर का खुलेआम दुरुपयोग और कालाबाजारी जोरो शोरों पर हो रही है हालात यह बने हुए हैं कि आम उपभोक्ताओं को बुकिंग करवाने के बाद भी एजेंसियों द्वारा कई कई दिनों तक गैस सिलैंडरो की डिलीवरी नहीं दी जा रही है जबकि खाने-पीने की रेहड़ियों और ढाबों पर एक साथ पड़े हुए 6-6 घरेलू गैस सिलैंडर आम जनता को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं।
यहां बताना अनिवार्य होगा कि आम उपभोक्ताओं को गैस कम्पनियों के टोल फ्री नंबर पर ऑनलाइन प्रणाली द्वारा गैस सिलैंडर की बुकिंग करवाने के बावजूद अधिकतर एजेंसियों के डीलरों द्वारा बैक लॉग लगे होने का हवाला देकर कई कई दिनों तक एक सिलैंडर की डिलीवरी नहीं दी जाती है सीधे लफ्जों में कहा जाए तो उपभोक्ताओं द्वारा बुकिंग करवाए गए सिलैंडरों की बाजार में कालाबाजारी कर डीलर और डिलीवरी मैन काली कमाई करने में लगे हुए हैं जिनकी काली करतूतो के कारण आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
जबकि फील्ड गंज रोड पर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा के सामने पड़ती चने भटूरे की दुकान पर एक साथ कई घरेलू गैस सिलैंडर लगे हुए हैं जो कि सीधे तौर पर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का गंभीर मामला है वही शहर के अन्य होटलो , रेस्टोरेंट , ढाबों और खाने पीने के सामान की रेहड़ियों सहित माफिया के अड्डों पर कुछ गैस एजेंसियों के डिलीवरी मैनस द्वारा एक साथ दर्जनों गैस सिलैंडरों की नाजायज सप्लाई उतरी की जा रही है और इस सारे एपिसोड में तीनों प्रमुख गैस कंपनियों के सेल्स अधिकारी एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमें पूरी तरह से मौन हैं जिसके कारण जिला प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ सवालिया निशान खड़े होने लाजमी है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नियमों एवं शर्तों के मुताबिक किसी भी कमर्शियल स्थान पर घरेलू गैस सिलैंडरों का दुरुपयोग करना गैर कानूनी है जिसे लेकर गैस कंपनियों द्वारा एक विशेष गाइडलाइंस भी जारी की गई है। महानगर के विभिन्न हिस्सों में घरेलू गैस सिलैंडरों के खुलेआम हो रहे दुरुपयोग में कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए सरकार द्वारा गैस कंपनियां के अधिकारियों सहित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की लंबी चौड़ी फौज की जिम्मेदारी फिक्स की गई है।

जो कि अपनी जिम्मेदारी को भूलकर शायद कालाबाजारियों और गैस माफिया के हाथों की कठपुतली बन चुके है अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि घरेलू गैस सिलैंडर कमर्शियल सिलैंडर के मुकाबले काफी सस्ता है जिसकी माफिया द्वारा शहर भर में धड़ल्ले से कालाबाजारी कर सरकारी राजस्व को भारी चूना लगाया जा रहा है।
जल्द की जाएगी बड़ी करवाई : कंट्रोलर
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने कहा कि गैस कंपनी के अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह घरेलू गैस सिलैंडर की हो रही कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाने के लिए खाद्य सप्लाई विभाग की टीमों के साथ कोऑर्डिनेशन कर शहर भर में छापेमारियां करें जिसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमें प्रत्येक समय तैयार है।
शिफाली ने कहा कि विभाग द्वारा अपने स्तर पर कर्मचारियों की टीमें गठित कर गत दिनों शहर भर में बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें कई स्थानों से गैस सिलैंडर कब्जे में लिए गए हैं उन्होंने कहा जल्द ही शहर भर में एक बार फिर से बड़ा अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए गैस कंपनियों के अधिकारियों को भी आगे आने की जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here