Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jul, 2024 07:47 PM

ओवरस्पीड कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई है। मृतक गुरदीप सिंह (35) है। इस मामले में थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने कमलप्रीत कौर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लुधियाना (राज): ओवरस्पीड कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई है। मृतक गुरदीप सिंह (35) है। इस मामले में थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने कमलप्रीत कौर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कमलप्रीत कौर ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसका पति गुरदीप सिंह बाऊंसर का काम करता था जोकि 18 जुलाई की रात को काम खत्म करने के बाद बाइक पर घर वापस आ रहा था। इस दौरान उसका पति पी.ए.यू. गेट नंबर 8 के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। उसके पति को घायल अवस्था में सूद अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़ ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घेाषित कर दिया।