Ludhiana : वोटरों को लुभाने की कोशिश? ममता आशु ने मौके पर पहुंचकर रोकी राशन की सप्लाई
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Jun, 2025 07:20 PM

कैंडीडेट भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु ने शाम नगर में चुनाव से पहले वोटरों को बंटने आया राशन सामग्री का एक ट्रक पकड़ा।
लुधियाना (विक्की) : कैंडीडेट भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु ने शाम नगर में चुनाव से पहले वोटरों को बंटने आया राशन सामग्री का एक ट्रक पकड़ा। ममता आशु ने आरोप लगाया कि यह ट्रक आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए भेजा गया है। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई जो ट्रक को थाने ले जाने की बात कह रही है। लेकिन कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि इसी इलाके के एक अन्य आप वर्कर के घर में राशन की भारी मात्रा में बोरियां जमा हैं जोकि बांटने के लिए लाई गई हैं। पुलिस वहां पर भी चकिंग करे। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही। उन्होंने कहा कि जो ड्राइवर यह ट्रक लेकर आया है, उसकी पहचान कर ली गई है जिसने बताया कि वह खन्ना शहर से यह राशन लेकर शाम नगर में आया है।
