Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Dec, 2024 08:56 PM
थाना जोधेवाल के अधीन आते मोहल्ला इंद्र विहार में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के लिए घर में पड़ी दवाई की 20/25 गोलियां खा ली गई, जिसके बाद उक्त व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल के अधीन आते मोहल्ला इंद्र विहार में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के लिए घर में पड़ी दवाई की 20/25 गोलियां खा ली गई, जिसके बाद उक्त व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गंभीर हालत में सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जिसकी पहचान सकलदीप कुमार के रूप में की गई है, जो मूल रूप में उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कई सालों से इसी इलाके में अपने परिवार के साथ किराए पर मकान लेकर रह रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिवार द्वारा पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उक्त व्यक्ति द्वारा किस वजह से गोलियां खाई गई हैं। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस ने जांच अधिकारी को सकलदीप के बयान लेने के लिए पीजीआई में भेजा गया है। बाकी आगे की कार्रवाई बयान के आधार पर की जाएगी।