यात्रीगण ध्यान दें: 17 से 26 नवंबर तक कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर

Edited By Sunita sarangal,Updated: 10 Nov, 2019 10:02 AM

long distance trains will remain canceled

पठानकोट से जम्मू, उधमपुर व कटड़ा जाने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

पठानकोट: पठानकोट से जम्मू, उधमपुर व कटड़ा जाने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में थोड़ी परेशानी हो सकती है। यात्रियों की सुरक्षा और रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेल कोच के निर्माण और मेंटेनेंस का काम शुरु किया जा रहा है। जिससे 17 से 26 नवंबर यानि 10 दिनों तक रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। इन दिनों कुछ ट्रेनों को सारे दिनों के लिए और कुछ को किसी हद तक रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

PunjabKesari 
रद्द हुई ट्रेनों का विवरण कुछ इस प्रकार हैः
गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस (12587) 18 व 25 नवंबर को, इंदौर से कटड़ा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919) 18 व 25 नवंबर को, जम्मूतवी से भागलपुर जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस (15098) 19 व 26 नवंबर को, कटड़ा से इंदौर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस (12920) 19 व 26 नवंबर को, पठानकोट-उधमपुर के बीच चलने वाली डीएमयमू (74909) 19 व 26 नवंबर को, उधमपुर से पठानकोट के बीच चलने वाली डीएमयू (74910) 19 व 26 नवंबर को, गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस (15655) 20 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!