लोकसभा उपचुनाव: कांग्रेस व अकाली दल के पुराने नेताओं के दम पर इस तैयारी में भाजपा

Edited By Urmila,Updated: 05 Mar, 2023 05:15 PM

lok sabha by election bjp in this preparation on the strength

कांग्रेस एम.पी. संतोख चौधरी के निधन की वजह से जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर सभी पंजाब की सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है।

लुधियाना (हितेश): कांग्रेस एम.पी. संतोख चौधरी के निधन की वजह से जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर सभी पंजाब की सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। इनमें से अगर भाजपा की बात करें तो उसके द्वारा कांग्रेस व अकाली दल के पुराने नेताओं के दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है जिसका सबूत भाजपा द्वारा हल्का इंचार्ज लगाने को लेकर किए गए फैसले के रूप में सामने आया है

इनमें भाजपा के पुराने नेताओं तीक्ष्ण सूद व अरुणएश शाकर को छोड़कर बाकी सभी कांग्रेस व अकाली दल के पुराने नेताओं को जगह दी गई है जो कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं जिसमें पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल, बलबीर सिद्धू, राणा सोढ़ी, पूर्व विधायक अरविंद खन्ना, प्रेम मित्तल, जगदीप सिंह नकई, अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, बलविंदर सिंह लाडी, दलबीर सिंह वेरका के अलावा परमिंदर बराड़ के नाम शामिल हैं उनमें से कइयों को हाल ही में भाजपा द्वारा स्टेट लेवल पर पदाधिकारी भी बनाया गया है।

 उम्मीदवारों की घोषणा से पहले हल्का इंचार्ज लगाने पर जोर 

जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए भले ही अभी तक किसी भी पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई लेकिन इंचार्ज लगाने का काम उप चुनाव की घोषणा से पहले ही पूरा कर लिया गया है जिसके तहत कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को इंचार्ज लगाया गया है। जहां तक अकाली दल का सवाल है, सुखबीर बादल व हरसिमरत बादल द्वारा भी जालंधर में दस्तक दी गई है।

 खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान सम्भाल रहे हैं कमान

आम आदमी पार्टी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान कमान सम्भाल रहे हैं जिनके द्वारा पिछले दिनों जालंधर के कई समारोहों में हिस्सा लेने के बाद विधायकों व अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और जालंधर के प्रोजेक्टों को मंजूरी देने के साथ ही फंड रिलीज करने की हरी झंडी भी दे दी गई है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर निज्जर, लाल चंद कटारूचक भी लगातार जालंधर के चक्कर लगा रहे हैं और आम आदमी पार्टी संगठन की तरफ से हरचंद सिंह बरसट ने पक्के तौर पर जालंधर में डेरा डाल लिया है और दूसरी पार्टियों के नेताओं को शामिल कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!