पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव कल, इतने बजे शुरू होगी Voting

Edited By Vatika,Updated: 13 Feb, 2021 05:07 PM

local body elections in punjab will start tomorrow at this time

पंजाब के 8 नगर निगमों, 109 नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के लिये 14 फरवरी रविवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और सायं 4 बजे तक चलेगा।

चंडीगढ़ः पंजाब के 8 नगर निगमों, 109 नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के लिये 14 फरवरी रविवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और सायं 4 बजे तक चलेगा। राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि चुनावों के लिए सभी तैयारियाँ की जा चुकी हैं। चुनाव, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा(आइएएस) और राज्य सिविल सेवा(पीसीएस) के कुल 30 अधिकारी बतौर पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं। 

इनके अलावा भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) रैंक के पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक पुलिस पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं जिनमें मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब के लिए मुखविंदर सिंह छीना, अमृतसर, तरन तारन, गुरदासपुर और पठानकोट के लिए सुरजीत सिंह, बठिंडा, मानसा, फऱीदकोट के लिए बलजोत सिंह राठौर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर के लिए सुरिंदर कुमार कालिया, फिऱोज़पुर, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा और फ़ाजि़ल्का के लिए हरबाज सिंह तथा पटियाला, लुधियाना, बरनाला और संगरूर के लिए गुरिन्दर सिंह ढिल्लों को तैनात किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार मतदान इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(इवीएम) के माध्यम से होगा तथा इस सम्बंध में 7000 इवीएम का प्रबंध किया गया है। 

मतदान कार्य निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिये 20510 सरकार कर्मचारी और लगभग 19,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के कुल 2302 वॉडरं के लिए 9222 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 4102 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 1708 संवेदनशील और 161 अति संवदेनशील घोषित किये गये हैं। सायं चार बजे मतदान समाप्ति के समय जो मतदाता मतदान केंद्र परिसर में होंगे उन्हें ही मतदान का मौका दिया जाएगा। सरकार ने 14 और 17 फरवरी को ड्राई-डे घोषित किया है। मतगणना 17 फऱवरी सुबह 9 बजे होगी।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!