Edited By Vatika,Updated: 20 Nov, 2024 04:09 PM
यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर यह फैसला वापस न लिया गया तो संघर्ष किया जाएगा।
लुधियाना(हितेश) : नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जो स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है, उसके तहत रविवार को डयूटी पर बुलाने से सफाई कर्मी भड़क गए हैं। इस मुद्दे पर मंगलवार को यूनियन द्वारा जोन डी ऑफिस में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
चौधरी यशपाल व लव द्रविड़ ने कहा कि जब भी हाजिरी चैकिंग की बारी आती है, नगर निगम द्वारा सिर्फ सफाई कर्मियों को ही निशाना बनाया जाता है जबकि सफाई कर्मी तो कोविड से लेकर हर स्थिति में अपनी डयूटी पूरी तनदेही के साथ करते आए हैं।
इस बात को नजरअंदाज करके सफाई कर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी का हक छीनने की कोशिश की जा रही है। इसके सबूत के तौर पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा जारी ऑर्डर पेश किया गया, जिसमें हैल्थ आफिसर व सी.एस.ओ. को रविवार को डयूटी पर बुलाए जाने वाले सफाई कर्मियों की लिस्ट मांगी गई है। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर यह फैसला वापस न लिया गया तो संघर्ष किया जाएगा।