Edited By Urmila,Updated: 03 Jan, 2025 04:33 PM
प्रयागराज में मकर संक्रांति पर आरंभ होने जा रहे कुंभ मेले के लिए रेल विभाग फिरोजपुर मंडल से दो स्पैशल गाड़ियां चलाने जा रहा है।
फिरोजपुर : प्रयागराज में मकर संक्रांति पर आरंभ होने जा रहे कुंभ मेले के लिए रेल विभाग फिरोजपुर मंडल से दो स्पैशल गाड़ियां चलाने जा रहा है। यह गाड़ियां अमृतसर और फिरोजपुर स्टेशनों से फाफामाऊ तक चलेंगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अमृतसर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संखया 04662 को 9 जनवरी, 19 जनवरी और 6 फरवरी को रात 8.10 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 7 बजे फाफामाऊ पहुंचेंगी।
वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04661 को फाफामाऊ से 11 जनवरी, 21 जनवरी और 8 फरवरी को सुबह 6:30 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंचेंगी। इन गाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर होगा।
गाड़ी संखया 04664 को फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से 25 जनवरी को दोपहर 1:25 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामाऊ पहुंचेगी। वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04663 को 26 जनवरी को सायं 7:30 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 4:25 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here